DJ वाले बाबू हो जाएं सावधान, बोर्ड परीक्षार्थियों की पढ़ाई में डाला खलल तो हरिद्वार पुलिस लेगी एक्शन

इन दिनों उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. छात्र-छात्राएं जमकर पढ़ाई करके बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं. उनकी पढ़ाई में शोरगुल से कोई व्यवधान न पड़े इसे लेकर हरिद्वार पुलिस सजग है. हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत सभी थानों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए हैं कि परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में किसी भी तरह का दखल नहीं आना चाहिए. खास करके डीजे तो उनकी पढ़ाई में बिल्कुल भी खलल नहीं डाले.

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने ने सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उनसे कहा है कि सुनिश्चित करें कि डीजे नियम के मुताबिक ही ऑपरेट हो रहे हैं या नियम का उल्लंघन कर रहे हैं. अगर नियम का उल्लंघन कर रहे हों और छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में उससे बाधा आ रही हो तो सख्त कार्रवाई करें.

इसी के साथ उन्होंने बताया कि हमने सोशल मीडिया पर आमजन से भी अपील की है कि वह यदि आसपास किसी भी तरह से बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है तो उसकी सूचना हरिद्वार पुलिस को दें. हरिद्वार पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि यह निर्देश एसएसपी हरिद्वार ने बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए दिए हैं. हरिद्धार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का साफ कहना है पढ़ाई में शोर किसी भी तरह से रुकावट ना बने, इसीलिए हमारे द्वारा यह दिशा निर्देश दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *