राजधानी देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों की गई रिटायर्ड प्रिंसिपल श्यामलाल की हत्या के मामले में फरार दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी महिला और उसके एबीबीएस स्टूडेंट पति पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. दोनों को पुलिस ने पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी महिला गीता और बुजुर्ज श्यामलाल के बीच पिछले 12 सालों से अवैध संबंध थे. आरोप है कि गीता ने श्यामलाल की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उससे पैसा एंठने की योजना बनाई थी. इसके लिए गीता और उसके एबीबीएस स्टूडेंट पति ने अलग से किराए का कमरा भी लिया था. हालांकि जब श्यामलाल को इसकी भनक लगी तो उसने इसका विरोध किया और उसी वजह से गीता और उसके पति ने श्यामलाल की हत्या कर दी.
गीता और उसके एबीबीएस स्टूडेंट पति ने हत्या के बाद श्यामलाल की लाश के काट कर टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक के बैग में भरकर नहर में ठिकाने लगवा दिया था. इस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे. इस साजिश में शामिल दो अन्य आरोपियों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें एक गीता का भाई है और दूसरा उसका साथी. इन दोनों ने ही श्यामलाल के शव को ठिकाने लगाया था.
गीता ने पुलिस को बताया कि उसके और श्याम लाल के बीते 12 सालों से अवैध संबंध थे. इसी वजह से वह बीते तीन सालों से वो अपनी बेटी के साथ पहले पति से अगल रह रही थी. मई 2024 में उसने हिमांशु से मंदिर में शादी की थी. हिमांशु चौधरी मूल रूप से रुड़की का रहना वाला है, जो देहरादून में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. बार-बार ड्रापआउट होने के कारण उसकी पढ़ाई पर काफी खर्चा हो गया था. पैसों की तंगी को दूर करने के लिए दंपति ने श्यामलाल से पैसे ठगने के प्लान बनाया था.
प्लान के अनुसार श्यामलाल की गीता के साथ अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना था, ताकि श्यामलाल से मोटे रुपए लिए जा सके. इसके लिए दोनों ने किशननगर एक्सटेंशन के अपने किराए के कमरे से अगल दूसरा रूम रेंट पर लिया.
दो फरवरी को गीता ने श्याम लाल को फोन किया और किराए के दूसरे कमरे पर बुलाया, जहां हिमांशु चौधरी पहले से ही मौजूद था. हिमांशु चौधरी का प्लान छिपकर दोनों के अश्लील वीडियो बनाने का था. हालांकि श्यामलाल जैसे ही कमरे में घुसा तभी उसे गीता और हिमांशु की साजिश की भनक लग गई और वो जोर-जोर से चिल्लाने लगा.
पुलिस ने अनुसार दोनों ने श्यामलाल को बांधकर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन श्यामलाल चिल्लाए जा रहा था. इसीलिए दोनों ने उसका मुंह बंद कर दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने उस दिन शव को कमरे में ही छोड़ दिया था और अगले दिन गीता ने अजय के पूरी वारदात की जानकारी दी.