ऋषिकेश: शहर में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ निकाले जा रहे मशाल जुलूस के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया. अचानक मशाल की आग भड़क गई और एक युवक आग की चपेट में आ गया. गनीमत रही कि साथ में मौजूद लोगों ने किसी तरह पानी डालकर समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे युवक की जान बच गई.
कैबिनेट प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान के बाद उत्तराखंड में राजनीति गर्माई हुई है. विवादित बयान के मुद्दे पर विपक्ष बीजेपी को जमकर घेर रहा है. ऋषिकेश में लोग आए दिन प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते दिन ऋषिकेश में प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान पर लोगों ने प्रदर्शन किया. शहर में गढ़वाल समाज के लोगों ने मशाल जुलूस का आयोजन किया. मशाल जुलूस देहरादून रोड से होते हुए शहर के मुख्य मार्गों पर निकाली गई. इस दौरान अचानक रास्ते में एक मशाल बुझ गई, जिसे दोबारा जलाने की कोशिश की गई तो मशाल की आग भड़क गई और आग की चपेट में एक युवक आ गया.
लेकिन समय रहते लोगों ने पानी डालकर युवक को बचा लिया. ऋषिकेश कोतवाल आर एस खोलिया ने किया,उन्होंने कहा कि सड़क पर मशाल जुलूस निकालने की कोई अनुमति नहीं ली गई थी. बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान पर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है. इस मामले में बीजेपी बैकफुट पर आ गई है. जबकि कांग्रेस इस मुद्दे को जमकर भुना रही है. मंत्री के विवादित बयान पर लोगों में भी खासा आक्रोश है. लोग प्रदर्शन कर विरोध जता रहे हैं.