उत्तरकाशी में बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त, PM मोदी के दौरे की तैयारियां जांचने गए अफसर रास्ते में फंसे

फरवरी खत्म होते ही उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. बीते दो दिन से हो रही बर्फबारी के बाद गंगोत्री हाईवे पर सुक्की से आगे आवाजाही बंद कर दी गई है. जगह-जगह बर्फबारी के कारण हाईवे बंद होने से आज अधिकारियों को पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों की रिहर्सल के लिए हर्षिल पहुंचना था. लेकिन सड़क बंद होने कारण आधे रास्तों में रुकना पड़ा. वहीं बीआरओ हाईवे खोलने पर जुटा है.

जनपद की हर्षिल घाटी में बीते दो दिन में हुई भारी बर्फबारी के कारण आठ गांव सहित गंगोत्री में जनजीवन तीसरे दिन भी पटरी पर नहीं लौट पाया. वहीं दो दिन पहले घाटी में बिजली के साथ ही संचार सेवा भी ठप पड़ गई थी, जो फिलहाल बहाल कर दी गई है.

वहीं लगातार हो रही भारी बर्फबारी की वजह से गंगोत्री हाईवे पर सुक्की से आगे रास्ता बंद पड़ा हुआ है. वहीं धराली और हर्षिल से करीब आठ से दस किमी आगे जांगला पुल के पास हिमस्खलन आने की सूचना है. जिससे गंगोत्री धाम तक भी हाईवे बंद हो गया. वहीं मुखबा और हर्षिल में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने अधिकारियों को पहुंचना था. लेकिन बर्फबारी के कारण सड़क बंद होने से वो आधे रास्ते में ही फंसे हुए हैं.

बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि सोनगाड़ से सुक्की टॉप तक मार्ग केवल नॉन स्किड चेन वाले वाहनों के लिए सुचारू किया गया है. वर्तमान में बर्फबारी जारी है. सुक्की टॉप पर हमारे एक जेई आरएल मीना बर्फ हटाने के काम ही निगरानी कर रहे हैं. दो जेसीबी बेट सोनगाड़ से सुक्की टॉप तक काम कर रहे हैं. किसी भी तरह के हिमस्खलन से निपटने के लिए डबरानी ने एक एक्स 205 इक्वेटर भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *