उत्तराखंड के IAS अधिकारी विनोद कुमार सुमन केंद्र में बनाए गए संयुक्त सचिव

आईएएस अधिकारी विनोद कुमार सुमन का केंद्र में संयुक्त सचिव के लिए चयन हुआ है. विनोद कुमार सुमन राज्य गठन के बाद पहले ऐसे आईएएस अधिकारी हैं (पीसीएस से आईएएस में प्रमोटेट) जिनका केंद्र सरकार के लिए नॉमिनेशन हुआ है.

साल 2007 बैच के आईएएस अधिकारी सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन का केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव पद के लिए चयन हुआ है. आईएएस अधिकारी विनोद कुमार सुमन वर्तमान में सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास के साथ ही राज्य संपत्ति, सामान्य प्रशासन तथा प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. इससे पूर्व उन्होंने सचिव वित्त, प्रभारी सचिव शहरी विकास, सचिव सहकारिता, सचिव कृषि, सचिव पशुपालन के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं.

विनोद कुमार सुमन राज्य गठन के बाद से अबतक शहरी विकास में सबसे लम्बे समय तक निदेशक रहे हैं. वो चमोली, अल्मोड़ा व नैनीताल में डीएम भी रह चुके हैं. उन्होंने राजधानी देहरादून में लंबे समय तक सिटी मजिस्ट्रेट व अपर जिलाधिकारी का पदभार संभाला था. इसके साथ ही सचिव एमडीडीए भी रहे. विनोद कुमार सुमन का जन्म उत्तर प्रदेश के भदोही के खांऊ गांव में एक बेहद गरीब किसान परिवार में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *