Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Day 5: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार टिकी हुई है। परिवार की उलझनें और एक लव स्टोरी में आने वाली उलझनों की दास्तां सुनाती इस फिल्म का ओपनिंग डे बिजनेस 11 करोड़ 1 लाख रुपये रहा था। फिल्म के ओपनिंग डे बिजनेस की तुलना में दूसरे दिन कमाई में 44.59 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई और शनिवार को रणवीर-आलिया की यह फिल्म 16 करोड़ 5 लाख रुपये का बिजनेस करने में कामयाब रही।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने रविवार को अपना अभी तक का सबसे ज्यादा बिजनेस किया। शनिवार की तुलना में रविवार को फिल्म के बिजनेस में 16.82% की ग्रोथ दिखाई पड़ी और संडे का फिल्म का बिजनेस 18 करोड़ 75 लाख रुपये रहा। बीते सोमवार को फिल्म ने 7 करोड़ 2 लाख रुपये का बिजनेस किया है और Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन तकरीबन 60 करोड़ रुपये हो गया है।