बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 की रिलीज डेट में सिर्फ 10 दिन बाकी रह गए हैं। दर्शक टकटकी लगाकर फिल्म के ट्रेलर की रिलीज का इंतजार कर रहे थे, लेकिन मेकर्स इसे लगातार टालते रहे। अब अक्षय कुमार ने मंगलवार को फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। अक्षय कुमार ने एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा- विश्वास रखने के लिए आभार।
अक्षय के वीडियो पर लोगों ने दी चेतावनी
अक्षय कुमार के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, “विश्वास तोड़ा तो फिर देखना। महादेव का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान।” इसी तरह एक यूजर ने लिखा, “याद रखना अगर भगवान का अपमान हुआ आपकी इस फिल्म का हाल भी आदिपुरुष जैसा ही होगा जय सिया राम।” एक शख्स ने लिखा, “शंकर भगवान के लुक में आप जरा भी अच्छे नहीं लग रहे हो भाई।” कई लोग ट्रेलर को लेकर थोड़े चिंतित दिखे।
सनी देओल की गदर-2 से होगी टक्कर
बता दें कि अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। फिल्म की सीधी टक्कर सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ से होनी है। दोनों ही सीक्वल फिल्में हैं और दोनों को लेकर ही फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। देखना होगा कि दोनों में से किस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ज्यादा रहता है। हालांकि इस मामले में गदर-2 के पास अभी तक एक एडवांटेज है।