कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपुरा चौकी क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि जिस कमरे में महिला ने आत्महत्या की उसमें उसके पांच छोटे बच्चे भी सो रहे थे. उसका भाई भी उसी कमरे में सो रहा था.
परिवार के लोगों के अनुसार महिला ने घर के कमरे में ही आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है. कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
हल्द्वानी में आत्महत्या की ये तीन हफ्ते में दूसरी घटना है. 27 फरवरी को शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी ने आत्महत्या कर ली थी. व्यापारी की जूतों की दुकान थी, जिसमें कुछ दिन पहले आग लग गई थी. इस आग में व्यापारी को काफी नुकसान हुआ था. इस अवसाद में उसने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने वाले व्यापारी का नाम जूता कारोबारी फैजान सिद्दीकी था.
यदि आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं या आप किसी मित्र के बारे में चिंतित हैं या आपको भावनात्मक समर्थन की जरूरत है, तो ऐसे में कोई है जो हमेशा आपकी बात सुनने के लिए मौजूद है. स्नेहा फाउंडेशन को कॉल करें- 04424640050 (24×7 उपलब्ध) या आईकॉल, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन – 9152987821 (सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध).