श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत भल्ला फॉर्म में एक पूर्व सैनिक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. कुछ लोगों ने धारदार हथियार से पूर्व सैनिक के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया. पूर्व सैनिक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. मामले को लेकर पूर्व सैनिकों ने कोतवाली में प्रदर्शन भी किया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.
कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस को दी गई तहरीर में ममता रावत ने बताया कि 14 मार्च की शाम को उनके पति और पूर्व सैनिक आशीष रावत घर में बैठे थे. इस दौरान पास में ही रहने वाले कुछ लोग घर पहुंचे और जबरदस्ती उनके पति को घर से खींच कर बाहर निकाला और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया.
हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सैनिक ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे और उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. साथ ही चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.