जेल से बाहर आने के बाद एक फिर से पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अपने उसी अंदाज में नजर आए, जिसके लिए वो अक्सर जाने जाते हैं. इस बार भी उनके निशाने पर खानपुर विधायक उमेश कुमार ही थे. हालांकि, इस बार उन्होंने विधायक उमेश कुमार पर बिना नाम लिए निशाना साधा. सोशल मीडिया पर डाले अपने वीडियो में तो चैंपियन ने यहां तक कह दिया है वो खानपुर विधायक किसी और को नहीं, बल्कि खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ही मानते हैं. वैसे बता दें कि इस बार चैंपियन और उमेश के बीच टकराव खानपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित सिडकुल का श्रेय लेने को लेकर है.
स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड जिसे सिडकुल भी कहा जाता है, खानपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित है. इसको लेकर 13 फरवरी 2025 को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी देवयानी सिंह ने सीएम धामी को पत्र लिखा था.
प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि मौजूदा खानपुर विधायक क्षेत्र में सिडकुल लाने का श्रेय खुद लेना चाहता है. इसलिए वो सीएम धामी से यह मांग कर रहे हैं कि फिलहाल खानपुर विधायक को किसी तरह का फायदा न पहुंचे. इसके लिए खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खानपुर में आकर यह घोषणा करें और जब सिडकुल की नींव रखी जाए तो मौजूदा विधायक का किसी तरह का कोई इंवॉल्वमेंट सरकार में न रखें.