टिहरी झील में दिखाया करतब, बिना लाइफ सेविंग जैकेट के की 15 किमी तैराकी

उत्तराखंड के टिहरी में प्रतापनगर ब्लॉक की रैका पट्टी के मोटणा गांव निवासी पिता-पुत्रों ने एक बार फिर साहसिक प्रतिभा का परिचय देते हुए टिहरी बांध की झील में बगैर लाइफ जैकेट के 15 किमी की दूरी तैर कर पार की। दो साल पहले इन तीनों ने 12 किमी की तैराकी बगैर लाइफ जैकेट के पार की थी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तीनों को सम्मानित करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

सोमवार सुबह आठ बजे कोटीकाॅलोनी से स्यांसू पुल तक टिहरी बांध की झील में बगैर लाइफ जैकेट के ही मोटणा गांव के त्रिलोक सिंह रावत (50) और उनके पुत्र ऋषभ (22), पारसवीर (18) ने शानदार तैराकी कर फिटनेस और साहसिक प्रतिभा को प्रदर्शित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने हरी झंडी दिखाकर तैराकी के लिए रवाना किया।

बताया कि त्रिलोक ने 5.30 घंटे, ऋषभ ने 4.45 घंटे और पारस ने 5.15 घंटे में 15 किमी तैरकर स्यांसू झूला पुल तक की दूरी तय की। उनकी सुरक्षा और समय मापने के लिए एसडीआरएफ, जल पुलिस, टीएचडीसी और आईटीबीपी की बोट तैनात रही। 30 सितंबर 2021 को भी तीनों ने 12 किमी की दूरी कोटीकाॅलोनी से भल्डियाणा तक लगभग साढ़े चार घंटे में तैरकर पार की थी।

डीएम ने तीनों कुशल तैराकों को कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया। ऋषभ देहरादून से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है। उसका छोटा भाई पारसवीर इंटर कॉलेज ओखला प्रतापनगर में 12वीं का छात्र है। इस मौके पर पूर्व प्रमुख मस्ता सिंह नेगी, भाजपा महामंत्री उदय रावत, शिव सिंह बिष्ट मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *