चमोली में एक कार में महिला का जला शव मिलने से सनसनी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
घटना चमोली के ज्योतिर्मठ सुभाई मार्ग की है. मिली जानकारी के अनुसार एक कार में महिला का जला शव मिला है. कार भी जली हुई हालत में थी. शव को देख सनसनी मच गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में ले लिया है. शव इतनी बुरी हालत में था कि उसकी शिनाख्त तक नहीं हो पाई. फिलहाल पुलिस मृतका की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.