रुद्रपुर डबल मर्डर: एक और आरोपी अरेस्ट, अबतक 7 गिरफ्तारियां, दुकान विवाद में बाप-बेटे को मारी थी गोली

उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में जमीन कब्जाने को लेकर बीते दिनों बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी हरदीप सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 32 बोर की अवैध पिस्टल भी मिली है. आरोपी के खिलाफ यूपी के कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इससे पहले भी पुलिस इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी चुकी है. एक अभी गिरफ्तार हुई है, जबकि चार आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. अबतक कुल 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती 28 अप्रैल को रुद्रपुर की गल्ला मंडी में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. इस मामले में मृतक के बेटे सुरेंद्र सिंह (निवासी ईश्वर कॉलोनी रुद्रपुर) ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके पिता और भाई को गोली मार दी. सुरेंद्र सिंह ने बताया था कि रात के समय उन्हें सूचना मिली कि आरोपी अवधेश कुमार सलूजा और दिनेश कुमार सलूजा अपने अन्य साथियों के साथ उनकी दुकान में तोड़फोड़ कर रहे हैं. आरोपी JCB मशीन भी लेकर पहुंचे थे.

शिकायत में बताया गया कि, जब सुरेंद्र सिंह अपने पिता गुरमेज सिंह और भाई मनप्रीत सिंह के साथ वहां पहुंचे और अवधेश और दिनेश कुमार सलूजा को रोकने का प्रयास किया तो उनकी ओर से झगड़ा शुरू हो गया. इसी बीच अवधेश सलूजा और उनके अन्य साथियों ने गुरमेज सिंह और उसके बेटों पर फायर कर दी. गुरमेज सिंह और उसके बेटे मनप्रीत को गोली लगी जिससे दोनों की मृत्यु हो गई.

इस मामले में 29 अप्रैल को ही पुलिस ने आरोपी अवधेश सलूजा, उसके भाई दिनेश सलूजा और घटना में शामिल विशाल आनंद, हेमंत सलूजा, हरीश सलूजा, चरनजीत सलूजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं कुछ आरोपी फरार थे, जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई थी. इस बीच जांच में एक और आरोपी हरदीप सिंह (निवासी ग्राम भोलापुर कदीम थाना खजुरिया जनपद रामपुर यूपी) का नाम सामने आया है, जिसे भी एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से एक 32 बोर की अवैध पिस्टल भी बरामद की है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *