हरिद्वार जिले के लक्सर स्थित टायर फैक्ट्री से निलंबित कर्मचारी ने फैक्ट्री गेट पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. निलंबित कर्मचारी पर सुरक्षाकर्मी पर गंडासे से हमला करने का आरोप लगा है. आरोप है कि निलंबित कर्मचारी ने फैक्ट्री अधिकारियों को गंडासे से काट देने की धमकी दी. कंपनी प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज कर दी है. आरोपी फैक्ट्री यूनियन का पदाधिकारी बताया जा रहा है.
मामला लक्सर मे गोवर्धनपुर मार्ग स्थित कैवंडिश टायर फैक्ट्री का है. फैक्ट्री के कुछ कर्मचारियों को पिछले दिनों हुई हड़ताल के दौरान अनुशासनहीनता के चलते निलंबित और तीन कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया था. इनमें लक्सर के कुंआखेड़ा गांव निवासी सहीपाल भी शामिल है, जो फैक्ट्री यूनियन का एक पदाधिकारी बताया जा रहा है. सहीपाल को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया था. शाम को सहीपाल हाथ में गंडासा लेकर फैक्ट्री गेट पर पहुंच गया और अधिकारियों को गाली गलौज करने लगा. आरोप है कि निलंबित करने को लेकर आक्रोश जताते हुए उसने फैक्ट्री अधिकारियों को गंडासे से काट देने की धमकी दी.
इस दौरान फैक्ट्री गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन आरोप है कि सहीपाल ने यहां मौजूद एक सुरक्षाकर्मी पर गंडासे से हमला किया. जिसमें वह बाल-बाल बच गया. कर्मचारियों के शोर मचाने पर आसपास के कर्मचारी मौके पर आ गए. जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला. फैक्ट्री गेट पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई. मामले में फैक्ट्री के एचआर हेड आलोक कुमार की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.