उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार आज भी उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश होगी. बादल गरजने के साथ बिजली भी चमकेगी. कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के लोगों को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है. इन चारों जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है. सिर्फ आज ही नहीं बल्कि अगले 6 दिन तक राज्य में बारिश होगी.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अनेक स्थानों पर बरसात होगी. ये बारिश हल्की और मध्यम होगी. इस दौरान बादल गरजेंगे तो बिजली भी चमकेगी. 29 मई यानी कल गुरुवार को भी बारिश होगी. कल कुमाऊं मंडल के अनेक स्थानों और मैदानी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी.30 मई को मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय जिलों में अनेक स्थानों और मैदानी जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. 31 मई को भी बारिश का अनुमान लगाया गया है. पर्वतीय जनपदों में बारिश का जोर रहेगा.
जून महीने की शुरुआत भी बारिश के साथ होगी. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 1 और 2 जून को भी बारिश की संभावना जताई है. इस तरह अगले 6 दिन उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश होगी.
इन दिनों उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा चल रही है. ऐसे में हम आपको चारों धामों का तापमान बताते हैं. यमुनोत्री का तापमान आज माइनस में है. यहां का अधिकतम तापमान 8° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से एक नीचे यानी -1° सेल्सियस है. गंगोत्री में ठंड के लिहाज से यमुनोत्री से स्थिति थोड़ी ठीक है. यहां का अधिकतम तापमान 14° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4° सेल्सियस है.
केदारनाथ धाम भी काफी ठंडा है. यहां का अधिकतम तापमान 11° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से थोड़ा ऊपर यानी 1° सेल्सियस है. बदरीनाथ धाम केदारनाथ से ज्यादा ठंडा है. यहां का अधिकतम तापमान 7° और न्यूनतम तापमान 1° सेल्सियस है. चारों धामों में काफी ठंड है तो तीर्थयात्रियों को गर्म कपड़े लेकर ही यहां आना चाहिए.