देहरादून में हथौड़ा मारकर दोस्त की हत्या से सनसनी, आरोपी गिरफ्तार

मामूली विवाद पर अपने दोस्त के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों के बीच आपस में झगड़ा हुआ था।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संतोष साहू दून क्लब के पास सब्जी का ठेला लगाता था। वह मूल रूप से झारखंड का रहने वाला था। जबकि, शिबरन बिहार निवासी है। दोनों की काफी समय से दोस्ती थी। दोनों शुक्रवार शाम करीब चार बजे दून क्लब के पास खड़े थे। बारिश का समय था तो न तो संतोष की सब्जी बिक रही थी और न ही शिबरन को काम मिला था। वहां कुछ और लोग भी मौजूद थे। इस बीच संतोष ने शिबरन को मजाकिया अंदाज में लूडो खेलने को कहा। इस बात में कुछ ऐसी बातें भी थीं जो शिबरन को पसंद नहीं आई और वह आग बबूला हो गया। उसने संतोष से झगड़ा शुरू कर दिया। कई लोग भी इस झगड़े में शामिल हो गए। संतोष ने खुद ही मामले को संभाला और माहौल को शांत कराया। मगर, बीच-बचाव और खींचतान में संतोष के कड़े से शिबरन के चेहरे पर घाव हो गया था।

इस पर शिबरन ने उससे अस्पताल चलने को कहा। सीधे मन संतोष ने शिबरन को अपने स्कूटर पर बैठाया और अस्पताल की ओर चल पड़े। इस बीच रोजगार तिराहे के पास ही पहुंचे थे कि शिबरन ने अपने थैले से हथौड़ा निकालकर संतोष के सिर पर मार दिया। इसमें दोनों स्कूटर समेत नीचे गिर गए। फिर शिबरन उठा और एक के बाद एक कई वार संतोष के सिर पर कर दिए। स्थानीय लोगों ने संतोष को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में संतोष के भाई राहुल साहू ने शिबरन के खिलाफ डालनवाला थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हुआ हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया। शिबरन को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *