सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार में मंत्रिमंडल की चर्चाएं एक बार फिर शुरू हो गईं हैं। मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच भाजपा विधायकों की धड़कने भी तेज हो गईं हैं। राजनीतिक सूत्रों की बात मानें तो मंत्रिमंडल में जगह पाने को बीजेपी विधायकों ने लॉबिंग भी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि सीएम धामी ने भी विगत दिनों मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दिए थे। ऐसे में अब माना जा रहा है कि सीएम धामी कैबिनेट में जल्द ही खाली मंत्रियों के पदों को भरा जाएगा। उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि सीएम धामी सरकार ने कुछ कार्यकर्ताओं को दायित्वों का वितरण कर दिया है।
बताया कि सरकार में दायित्व बंटवारे के लिए अन्य नामों पर भी विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भी पार्टी नेतृत्व विचार कर रहा है। कहा कि सही समय पर मंत्रिमंडल विस्तार होगा।