गर्भगृह में बागेश्वर धाम बाबा की तस्वीर मामले में करन माहरा का बड़ा बयान सामने आया है। करन माहरा ने कहा है कि पहले पीएम मोदी और अब धीरेंद्र शास्त्री के फोटोशूट के कारण लोगों को ठेस पहुंची है। इसलिए पीएम मोदी और बागेश्वर धाम सरकार को माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बागेश्वर धाम बाबा की केदारनाथ धाम के गर्भगृह की फोटो वायरल होने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हले नरेन्द्र मोदी और अब धीरेन्द्र शास्त्री के गृभग्रह वाले फोटो से दुनियाभर के हिन्दुओं की आस्था को भी गहरी चोट पहुंची है। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और धीरेन्द्र शास्त्री को देश के हिन्दुओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
करन माहरा ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता समय-समय पर हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़ कर हिन्दू धर्म का जानबूझ कर अपमान करते आए हैं और लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़का कर अपना राजनैतिक उल्लू सीधा करने का काम करते रहे हैं।