तमंचा लहराते हुए फोटो खिंचवाना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपित को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाबूगढ़ निवासी रजत चौधरी ने कुछ समय पहले तमंचा हाथ में लहराते हुए फोटो खिंचाई थी। जिसके बारे में पुलिस को पता चल गया।पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। पुलिस टीम ने गुरुवार को आरोपित को आसन बैराज के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से तमंचा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया। वहीं, कोतवाल राजेश शाह के अनुसार आरोपित के आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है।