तमंंचा लहराते हुए खींचा फोटो, उत्तराखंड पुलिस को चल गया पता- फिर हो गई यह कार्रवाई

तमंचा लहराते हुए फोटो खिंचवाना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपित को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाबूगढ़ निवासी रजत चौधरी ने कुछ समय पहले तमंचा हाथ में लहराते हुए फोटो खिंचाई थी। जिसके बारे में पुलिस को पता चल गया।पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। पुलिस टीम ने गुरुवार को आरोपित को आसन बैराज के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से तमंचा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया। वहीं, कोतवाल राजेश शाह के अनुसार आरोपित के आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है।

आरोपितों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज

विकासनगर: कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, मोहम्मद इस्तखार निवासी तेलीवाला मर्खम ग्रांट डोईवाला देहरादून हाल निवासी चिरंजीपुर डांडी ने प्रार्थना पत्र में लक्ष्मी देवी निवासी चिरंजीपुर डांडी, सतीश सैनी निवासी मंडी चौक बाबूगढ विकासनगर, सोनी जूली निवासी मंडी चौक बाबूगढ के विरुद्ध उसकी बहन शबाना निवासी चिंरजीपुर डांडी को पैसों की देनदारी व अन्य कारणों से अत्यधिक तंग व परेशान किया।

परेशान होकर उसकी बहन शबाना ने 29 दिसंबर 2023 को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। एसएसआइ संजीत कुमार के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

अभियान के तहत तीन वारंटी गिरफ्तार

विकासनगर: कोतवाली की पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंट के निष्पादन के लिए एसएसपी के सख्त निर्देश हैं।डाकपत्थर चौकी प्रभारी पंकज कुमार तिवारी व अपर उप निरीक्षक गंभीर सिंह राणा ने गुरुवार को विद्युत अधिनियम मामले में वारंटी इकराम निवासी डाकपत्थर, चेक बाउंस मामले में वारंटी जितेंद्र सिंह निवासी न्यू यमुना कालोनी डाकपत्थर, चेक बाउंस मामले में वारंटी खजान सिंह निवासी टोंस कालोनी डाकपत्थर को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *