उत्तराखंड में बारिश में आसमान से आफत बरस रही है। चमोली जिले में थराली स्थित राजकीय आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज (मॉडर्न ल) के भवन का अगला हिस्सा मंगलवार को भरभरा कर टूट गया। गनीमत यह रही कि कुछ ही देर पहले स्कूल की छुट्टी हो गई थी और सभी छात्र और शिक्षक घर चले गए थे, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
हमेशा की तरह मंगलवार को स्कूल में प्रार्थना और उसके बाद शैक्षिक कार्य होने के बाद तय समय पर स्कूल की छुट्टी हो गई। अचानक दो बजकर 30 मिनट के आसपास स्कूल के मुख्य भवन का बरामदे वाला हिस्सा भरभरा कर गिर गया। इस इंटर कॉलेज में 210 छात्र अध्ययनरत हैं। लगभग 19 लोगों का स्टाफ है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह फर्स्वाण ने बताया कि घटना स्कूल बंद होने के बाद हुई, जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। खंड शिक्षा अधिकारी थराली मास्टर आदर्श ने बताया कि विद्यालय में भवन वर्ष 1982 में बना था। विद्यालय के भवन की स्थिति को देखकर यह नहीं लगता था कि इस तरह गिर जाएगा। भवन अच्छी स्थिति में था। तकनीकी टीम ही सर्वेक्षण कर कारण बता सकती है