त्यागी रोड पर रेस्टोरेंट का पता पूछने पर हरियाणा के युवकों और स्थानीय युवकों का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई हुई और हरियाणा के एक युवक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से स्थानीय युवक पर गोलियां चला दी। एक गोली हवा में फायर हुई जबकि दूसरी युवक के पैर में लगी।
घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि, घटना के कुछ देर बाद ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लाइसेंसी रिवाल्वर और गोली व फायर हुए खोखे बरामद हुए हैं। घटना शुक्रवार रात करीब दो बजे की है। मन्नू गंज निवासी आकाश अपनी बाइक से भाई शिवम और दोस्त आकाश के साथ रेलवे स्टेशन से त्यागी रोड की ओर जा रहा रहा था।
इस बीच रास्ते में खड़े तीन युवकों ने उन्हे रोककर किसी रेस्टोरेंट का पता पूछा। आकाश ने उन्हें कुछ जवाब दिया तो तीनों युवक गुस्सा हो गए। देखते ही देखते सभी युवक आपस में मारपीट करने लगे। इस बीच एक युवक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से युवकों पर फायर कर दिया। शुरुआत में फायर हवा में हुई। जबकि, दूसरी गोली उसने शिवम के पैर में मार दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिवम को अस्पताल पहुंचाया।
तीनों को जेल भेज दिया गया