मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं। सीएम धामी ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर रेस्क्यू ऑपरेशन की अपडेट ली।
सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर रेस्क्यू कार्य में लगी सभी टेक्निकल एजेंसियों को हर संभव सहयोग देने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद गढ़वाल कमिश्नर को सीएम ने रेस्क्यू कार्य में किसी भी प्रकार से विलंब न होने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने कहा मौके पर कार्य कर रही एजेंसियों को राज्य की तरफ से सभी आवश्यक सहयोग प्रदान दिया जाए। बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बचाव कार्यों में लगी एजेंसियों और उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला से भी समय समय पर रेस्क्यू ऑपरेशन की अपडेट ले रहे हैं।