केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पीएम मोदी की केंद्र सरकार उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे लोगों को सकुशल रेसक्यू करने को हर संभव मदद कर रही है। कहा कि टनल में पिछले 8 दिनों से फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए एक्सपर्ट की भी सलाह ली जा रही है।
गडकरी और उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी टनल हादसे में सिलक्यारा का रविवार को दौरा किया। गडकरी ने कहा कि टनल में फंसे 41 लोगों की जान बचान को 6 प्लान पर काम किया जा रहा है। बताया कि रेस्क्यू अभियान में 42 मीटर तक 4 इंच का पाइप अंदर भेज दिया जा चुका है।
टनल में फंसे लोगों के लिए ड्राई फ्रूट के पैकेट के अलावा, दाल-चावल भी पाइप से भेजे जा रहे हैं। गड़करी का कहना था कि अमेरिका के अलावा, स्विट्जरलैंड के विशेषज्ञों से भी बात की जा रही है। भरोसा दिलाया कि टनल के अंदर से हरहाल में सभी लोगों को रेस्क्यू को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा। कहना कि रेस्कयू ऑपरेशन में खामियों को दूर करते हुए कार्य किया जा रहा है।