देहरादून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। लेकिन जब से इस पर काम चल रहा है तभी से इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। लेकिन इस बार भाजपा विधायक ने ही स्मार्ट सिटी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी विधायक के बयान के बाद कांग्रेस का इसमें बड़े घोटाले की बात कह रही है।
स्मार्ट सिटी देहरादून प्रोजेक्ट को लेकर अब तक विपक्ष ही सवाल उठा रहा था। लेकिन अब भाजपा के विधायक भी इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं। भाजपा के विधायक उस डीपीआर की बात कर स्मार्ट सिटी के निर्माण पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जिस डीपीआर के तहत स्मार्ट सिटी का निर्माण होना था।
धर्मपुर से भाजपा विधायक विनोट चमोली जो की देहरादून नगर निगम के भी मेयर रह चुके हैं और उनके मेयर रहते ही देहरादून नगर निगम के साथ स्मार्ट सिटी को लेकर डीपीआर तैयार की गई थी। लेकिन जो डीपीआर उस समय तैयार की गई थी उस डीपीआर के तहत स्मार्ट सिटी के कई काम न होने से पूर्व मेयर और वर्तमान में भाजपा विधायक विनोद चमोली नाराज नजर आ रहे हैं।