धर्मनगरी में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ा है। गलियों से लेकर गंगा घाटों तक कहीं पर भी पांव रखने तक की जगह तक नहीं है। श्रद्धालुओं ने आज कार्तिक पूर्णमा पर गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर आज हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं। एक दिन पहले से ही हरिद्वार में भीड़ उमड़ने लगी थी। होटल, धर्मशाला और लॉज सभी यात्रियों से पैक हैं। रविवार सुबह भी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
रविवार सुबह से लोग हरिद्वार पहुंचने लगे थे। रविवार को भारी संख्या में हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल और देश के कोने-कोने से लोग हरिद्वार पहुंच रहे थे। आज सुबह स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा से मनोवांछित फल की कामना की। इसके बाद लोगों ने मनसा देवी, चण्डी देवी के दर्शन किए।