उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी की नई भर्तियों समेत कई बड़ी घोषणाएं

होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवानों को सम्मानित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार आपको सहयोग देने के लिए हर प्रकार से तत्पर है। इस वर्ष हमने होमगार्ड्स के लिए सेना की तर्ज पर कैंटीन की सुविधा भी शुरू की है। बीते 28 नवंबर को हमारी सरकार ने साहसिक निर्णय लेते हुए महिला होमगार्ड्स को प्रसूति अवकाश देने का फैसला किया था। हमने समस्त होमगार्ड्स स्वयंसेवकों हेतु पूरे सेवाकाल में 6 माह का चिकित्सा अवकाश प्रदान करने की संस्तुति प्रदान की है।

सेना की तर्ज पर होमगार्ड के लिए होगी सीएसडी कैंटीन की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके लिए विशेष कार्ड बनवाए जाएंगे।

होमगार्ड के पदों पर जल्द 320 नई भर्तियों की तैयारी।

होमगार्ड को प्रशिक्षण के लिए प्रेमनगर में फायरिंग रेंज बनाया जाएगा।

बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल की खरीद की जाएगी।

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ड्यूटी पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

रेस्क्यू सेंटर व हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *