एक दिन के लिए पुलिस अफसर (CO) बनी छात्रा से 1.63 लाख रुपए की ठगी

आजकल साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अपनी जरा सी असावधानी के चलते लोग अपने गाढ़ी कमाई गंवा दे रहे हैं। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

यूपी के फिरोजाबाद में साइबर क्रिमनल ने एक डॉक्टर की बेटी को लालच देकर अपनी जाल में फंसाया, उसके बाद 1.63 लाख रुपए ठग करकर गायब हो गया। पीड़िता को जब महसूस हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है, तो उसने अपने पिता को सारी बातें बताई। खास बात ये है कि यूपी पलिस के मिशन शक्ति के तहत नवरात्रि में उसे एक दिन के लिए सीओ सिटी बनाया गया था।

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के जरिए दावा किया गया है कि साल 2021 के मुकाबले 2022 में साइबर क्राइम में तेजी देखी गई है। पुलिस के सामने साइबर अपराध एक नई चुनौती बनकर उभर रहा है।

साल 2022 में साइबर क्राइम के 65893 मामले देश भर में दर्ज किए गए हैं। साल 2021 में 52974 मामले दर्ज किए गए थे। इस तरह एक साल के दौरान साइबर अपराध में 24.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इसलिए जरुरी है कि सावधानी बरतें औऱ अपने पिन, पासवर्ड या ओटीपी किसी के भी साथ शेयर न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *