उत्तराखंड में बारिश से सैकड़ों दोपहिया और कार हुईं बेकार, सड़कों पर गड्ढाें से गाड़ियों को नुकसान

बीते दिनों हुई तेज बारिश से सड़क और घरों में खड़ी गाड़ियां पानी भरने से खराब हो गईं। इससे शहर में गाड़ियों के सर्विस करने वाले सेंटरों का कारोबार एकाएक बढ़ गया है। इन दिनों सर्विस सेंटरों में हर रोज 40 से 50 गाड़ियां सर्विसिंग के लिए आ रही हैं। जिसमें अधिकांश गाड़ियों के इंजन पानी जाने की वजह से सीज हो गए हैं।

दो पहिया वाहन चालकों को 2 से 3 हजार तो बड़े वाहन वालों को 7 से 10 हजार तक का चूना लगा है। शहर के सर्विस सेंटर संचालकों ने बताया कि बारिश के कारण लोगों का तो नुकसान हुआ, लेकिन उन्हें काफी फायदा हुआ है। जहां सामान्य दिनों सेंटर में 25 से 30 गाड़ियों की सर्विस होने आती थीं। वहीं पिछले दो दिनों से गाड़ियों की संख्या ठीक दोगुनी हो गई है।

अधिकांश के इंजन व साइलेंसर में पानी घुसने की दिक्कत है। रोजाना आरएसए (रोड साइड असिस्टेंस) से 5-7 गाड़िया आ रहीं हैं। बजरंग आटोमोबिलस के संचालक ने बताया कि उनके वहां रोजाना 30-40 क्वेरी कॉल आ रहे हैं।

हमारे सेंटर में सामान्य दिनों में 95-100 गाड़ियां रोजना आती हैं, लेकिन बारिश के बाद गाड़ियों की संख्या बढ़ गई है। अधिकांश गाड़ियों के इंजन खराब हुए हैं।

सामान्य दिनों के मुताबिक काफी गाड़ियां सर्विस होने आ रहीं हैं। संख्या ठीक दोगुनी हो गई है। साथ ही आरएसए से 5-7 गाड़ियां आ चुकी हैं।

बीते दिनों हुई तेज बारिश से सड़क और घरों में खड़ी गाड़ियां पानी भरने से खराब हो गईं। इससे शहर में गाड़ियों के सर्विस करने वाले सेंटरों का कारोबार एकाएक बढ़ गया है। इन दिनों सर्विस सेंटरों में हर रोज 40 से 50 गाड़ियां सर्विसिंग के लिए आ रही हैं। जिसमें अधिकांश गाड़ियों के इंजन पानी जाने की वजह से सीज हो गए हैं।

दो पहिया वाहन चालकों को 2 से 3 हजार तो बड़े वाहन वालों को 7 से 10 हजार तक का चूना लगा है। शहर के सर्विस सेंटर संचालकों ने बताया कि बारिश के कारण लोगों का तो नुकसान हुआ, लेकिन उन्हें काफी फायदा हुआ है। जहां सामान्य दिनों सेंटर में 25 से 30 गाड़ियों की सर्विस होने आती थीं। वहीं पिछले दो दिनों से गाड़ियों की संख्या ठीक दोगुनी हो गई है।

अधिकांश के इंजन व साइलेंसर में पानी घुसने की दिक्कत है। रोजाना आरएसए (रोड साइड असिस्टेंस) से 5-7 गाड़िया आ रहीं हैं। बजरंग आटोमोबिलस के संचालक ने बताया कि उनके वहां रोजाना 30-40 क्वेरी कॉल आ रहे हैं।

हमारे सेंटर में सामान्य दिनों में 95-100 गाड़ियां रोजना आती हैं, लेकिन बारिश के बाद गाड़ियों की संख्या बढ़ गई है। अधिकांश गाड़ियों के इंजन खराब हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *