मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को कम्बल वितरण किए। इस दौरान सीएम धामी ने श्रमिकों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के तीन लाख से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को कंबल वितरण का कार्य 15 दिनों के भीतर पूरा किया जाना चाहिए।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है।