हल्द्वानी में विजिलेंस की टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। विजिलेंस ने नगर निगम हल्द्वानी में तैनात रिश्वतखोर जेई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। विजिलेंस की टीम ने जेई को 25000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रिश्वतखोर जेई का नाम केबी उपाध्याय है। जिसने स्ट्रीट लाइट कंपनी अंबुजा के कर्मचारी से टेंडर को लेकर रिश्वत की मांग की थी। टेंडर में खेल करने को लेकर 25000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गुरूवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बता दें कि नगर निगम हल्द्वानी में इन दिनों बतौर प्रशासक डीएम की देखरेख में कार्य हो रहा है। ऐसे में रिश्वतखोर जेई के पकड़े जाने के बाद एक बार फिर से सरकारी अमलों में घुसे भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। इसके बाद से जीरो भ्रष्टाचार के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं।