उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा ने उत्तराखंड में प्रदेश और सीटवार सोशल मीडिया समितियां गठित कर दी हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश आईटी मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार की सहमति के बाद सूची जारी कर दी गई।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सोशल मीडिया समिति में महावीर नेगी, राकेश नेगी, हरीश जोशी, श्याम सुंदर चौहान, प्रशांत चमोली, मनोज मधवाल, अनिभान बनकोटी, जितेंद्र मेहता, शशांक वर्मा और गीता राठौर को शामिल किया है।
लोकसभा वार गठित समितियों में संयोजक, सह संयोजक समेत 14 सदस्यों को लिया गया। सौरभ कपूर को टिहरी संसदीय सीट का संयोजक जबकि रवि पंवार को सह संयोजक बनाया है। गढ़वाल सीट के लिए भानु कुनियाल संयोजक व संगीता सुंदरियाल सह संयोजक होंगी।
आशीष झा हरिद्वार लोकसभा के संयोजक और भुवनेश कुकरेती सह संयोजक होंगे। इसी तरह अल्मोड़ा सीट पर महेश पाठक संयोजक, मनीष बंगवाल सह संयोजक व नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा के लिए देवेंद्र बिष्ट संयोजक व शुभम मेहरा सह संयोजक बनाए हैं।
सोशल मीडिया टीम के संयोजक व सदस्य चुनाव तक केंद्र और राज्य सरकार की लाभार्थी योजनाओं के साथ ही उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। साथ ही विपक्ष के आरोपों का तथ्यों के साथ जवाब देंगे।