12वीं पास छात्र-छात्राओं के पास सुनहरा मौका, Aircraft Maintenance Engineering Course कर Civil Aviation में बना सकते हैं भविष्य

यदि आप नागर विमानन में करियर बनने के इच्छुक हैं तो यह सुनहरा अवसर है। एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियरिंग कोर्स में तीन साल का सर्टिफिकेट कोर्स देहरादून में कर सकते हैं।उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान (आइआरडीटी) अपर आमवाला में इस सत्र से यह कोर्स प्रारंभ किया जा रहा है। 12वीं पास इच्छुक छात्र-छात्राएं 30 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस कोर्स को हेरिटेज एवियेशन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से उत्तराखंड इंस्टीट्यूट आफ एवियेशन टेक्नोलाजी देहरादून संचालित कर रहा है। यह नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) दिल्ली से अनुमोदित कोर्स है। इच्छुक छात्र-छात्राएं कोर्स की विवरण पुस्तिका निश्शुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।

आइआरडीटी के संयुक्त सचिव मुकेश कुमार पांडे ने कहा कि दोनों कोर्स के लिए छात्र-छात्राएं आनलाइन और आफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स को करने वाले छात्र नागर विमानन में करियर बना सकते हैं। इसमें शत प्रतिशत रोजगार की संभावनाएं हैं। आफलाइन आवेदन करने वाले छात्र आइआरडीटी कार्यालय अपर आमवाला में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

  • एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियरिंग में हेलीकाप्टर टर्बीनेस, 30 सीट
  • एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियरिंग में हेलीकाप्टर एवोयनीज, 30 सीट

मान्य प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय में 12वीं परीक्षा उर्त्तीण या प्राविधिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान में एरोनाटिकल/ मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रानिक्स / टेलीकाम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा उर्त्तीण।

www.ubterjeep.co.in या www.uiat.in

  • सामान्य जाति के लिए 800 रुपये
  • एससी, एसटी ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *