स्नातक कक्षाओं में प्रवेश को लेकर कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) आज से देशभर में प्रारंभ हो रहा है। उत्तराखंड में इस बार 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सीयूईटी 2024 परीक्षा 29 डोमेन विषयों के लिए 15 मई से 24 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित की जा रही है। उत्तराखंड से करीब 32 हजार छात्र-छात्राओं के इस परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है।
एनटीए की सीयूईटी यूजी 2024 के लिए देशभर से 13.4 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया है। इस वर्ष महिला उम्मीदवारों की संख्या में तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उत्तराखंड में हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर के अलावा टिहरी और पौड़ी संगठक कालेज के अलावा 109 सहायता प्राप्त अशासकीय कालेज और स्ववित्तपोषित संस्थानों में बीए, बीएससी, बीकाम के अलावा प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए सीईयूटी अनिवार्य है। दून के डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, श्री गुरु राम राय पीजी कालेज के अलावा एमपीजी कालेज मसूरी व चार अशासकीय कालेज हरिद्वार में हैं। जिनमें स्नातक में छात्रों को सीईयूटी देने के बाद ही प्रवेश मिलेगा।