जनता के पार्क गाँधी पार्क को निजि हाथों में शोप कर उसमें आने जाने वालो से शुल्क लेने का किया जायेगा विरोध -कुलदीप सिंह ललकार

इक तरफ राज्य सरकार सिटी को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा कर रही है वहीँ सिटी के मध्य में स्थित गाँधी पार्क जो की देहरादून के नागरिकों का पसंदीदा स्थल है जहाँ हर कोहि सुबह शाम सैर कर ताजी हवा लेकर प्रकृति का आनंद लेता है वहीँ बच्चे बड़े सभी आकर शांति का अनुभव करते है परन्तु अब जिस प्रकार से ये खबरें आ रही है कि राज्य सरकार इसे निजि हाथों में सौप कर जनता से छीनने का कार्य कर रही है जब कि सरकार को पार्को का विस्तार कर जनता को प्रकृति के नजदीक लाना था परन्तु ये दुःखद है कि सरकार के इस निर्णय से जनता को शांति प्रदान करने का स्थान भी उसके हाथों से खींच जायेगा राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ कि राज्य सरकार इस पर पुनः विचार कर इसे निजि हाथों को ना सौपे और जनहित में इस का प्रयोग जैसे अब हो रहा है ऐसे ही होता रहे वहीँ उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट ने कहाँ कि वैसे भी इंसान प्रकृति से दूर हो गया है.

उसे प्रकृति के करीब लाना चाहिए ना कि उसे इस से वंचित किया जाना चाहिए वहीँ उत्तराखंड प्रदेश माह मंत्रीराकेश कुमार शर्मा ने कहाँ कि निजीकरण के नाम पर जनता के हक़ को छीनने का किसी को भी अधिकार नहीं होना चाहिए वहीँ राष्ट्रीय माह मंत्री वेद गुप्ता ने कहाँ कि वैसे भी इक गाँधी पार्क बचा था जहाँ हरयाली है परन्तु अब उसे भी निजीकरण के नाम पर तबह करने कि तैयारी है इस अवसर पर अरविन्द मल्होत्रा एडवोकेट मनीष राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश सेमवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक गुसाईं, प्रदेश सचिव शुभम ठाकुर, बिजेंद्र सेमवाल संगठन सचिव हेमंत शर्मा प्रदेश प्रभारी राजकुमार कार्यकारिणी सदस्य दारा सिंह गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष राजेश नाथ देहरादून जिला अध्यक्ष शिवम भट्ट, जिला माहसचिव पारस थपलियाल, जिला सचिव वैभव पंथ, जिला संगठन सचिव अभिषेक राघव, जिला कोषाध्यक्ष गौरव नौटियाल आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *