रवि बडोला हत्याकांड की जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने डोईवाला क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी के नेतृत्व में एसआइटी गठित की है। वहीं, हत्या के मुख्य आरोपित हिस्ट्रीशीटर रामवीर की एक दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड भी मिल गई है।शुक्रवार को रवि बडोला हत्याकांड में प्रभावी कार्रवाई के लिए एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी डोईवाला के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया। घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत विवेचना के साथ ही आरोपितों के विरुद्ध प्रभावी साक्ष्य संकलन के लिए एसएसपी ने एसआइटी को निर्देश दिए।