आज देहरादून में आर टी आई एक्टिविस्ट एवम राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के उत्तराखंड प्रभारी श्रीमान राज कुमार ने प्रेम नगर स्थित आपने कार्यलय में जानकारी देतें हुऐ बताया की कल दिनाँक 26/7/2024 दिन शुक्र वार को सूचना आयोग के रिंग रोड स्थित कार्यलय में कल ठीक 10:30 बजे बहार से समस्त राज्यों के आर टी आई कार्यकर्त्ता एक्टिविस्ट उत्तराखंड राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त महोदय को ज्ञापन दें कर आर टी आई कार्यकर्ताओं के अधिकारों की रक्षार्थव उनकी सुरक्षा के बिन्दुओ व अन्य बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा होंगी इसके उपरान्त ठीक 12:30 बजे दिन में उत्तराखंड राज्य के मुख्य सचिव को भी भेंट वार्ता कर ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा इसके उपरान्त माननीय राज्य्पाल महोदय उत्तराखंड से भी भेंट वार्ता करते हुऐ ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा वहीँ आर टी आई एक्टिविस्ट व राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय माहमंत्री वेद गुप्ता ने कहाँ की ये आर टी आई कार्यकर्ताओं की तीसरी न्याय यात्रा है, उन्होंने कहाँ की न्याय यात्रा का देहरादून में आने पर स्वागत सत्कार किया जायेगा ठीक 10:00 बजे सभी आर टी आई कार्यक्रता रिंग रोड में सूचना आयोग में आ कर न्याय यात्रा के कार्यक्रम में सभी सहभागी एकत्रित होंगे इस अवसर पर कुलदीप सिंह ललकार, अरविन्द मल्होत्रा, कृष्ण गोपाल रुहेला, एडवोकेट मनीष, अमित वर्मा, राहुल सोनकर, हेमंत शर्मा, राकेश शर्मा, राकेश भट्ट, कैलाश सेमवाल, बिजेंद्र सेमवाल, दीपक गुसाईं, शुभम ठाकुर, राजेश नाथ, शिवम् भट्ट, पारस थपलियाल, वैभव पंथ अभिषेक राघव, गौरव नौटियाल, कुलबीर चन्नी, गुरदीप कौर, गोपाल रोहिल्ला आदि मौजूद