मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात दी. जिसके तहत प्रदेश में 100 यूनिट तक हर महीने बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल में 50 फ़ीसदी सब्सिडी दी जाएगी. सीएम धामी की इस घोषणा के बाद ही ऊर्जा विभाग ने विद्युत उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ दिए जाने संबंधित कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस योजना से उत्तराखंड सरकार पर सालाना करीब 130 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा.
उत्तराखंड राज्य में लाखों विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन हैं. जिसमें से करीब 11 लाख 10 उपभोक्ता ऐसे हैं जो हर महीने 100 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही उच्च हिमालई क्षेत्रों में करीब 25 से 30 हज़ार विद्युत कनेक्शन धारी हैं जो हर महीने 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में सीएम धामी की घोषणा के बाद प्रदेश के करीब 11 लाख 40 हज़ार उपभोक्ताओं को विद्युत सब्सिडी का लाभ मिलेगा. जिसकी प्रक्रिया शासन स्तर पर शुरू कर दी गई है.