यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मां से मिलने रविवार दोपहर को उत्तराखंड पहुंचे हैं। उनकी मां सावित्री देवी की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि 5 दिन पहले 85 वर्षीय उनकी मां सावित्री को तबीयत बिगड़ने के चलते परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। सीएम योगी के आने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया।
जौलीग्रांट और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट से लेकर अस्पताल तक पुलिसकर्मी वाहनों के साथ फ्लीट को लेकर ट्रायल भी किया गया था। सीएम योगी के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने पर हरिद्वार के पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल उनके साथ जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे।
विदित हो कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में एक कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे। मां की खराब तबीयत की सूचना मिलते ही सीएम योगी तुरंत ही देहरादून के लिए रवाना हो गए थे।
इससे हपले भी सीएम योगी की मां सावित्री की तबियत खराब हो चुकी है और उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। सीएम योगी की मां सावित्री उत्तराखंड के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में रहतीं हैं।
सूत्रों की बात मानें तो अस्पताल के बाद सीएम योगी दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं। दोपहर बाद दिल्ली में बीजेपी की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है।