देहरादून में अलग अलग जगहों पर लगी आग, एक्शन में फायर ब्रिगेड, कड़ी मशक्कत कर बुझाया

राजधानी देहरादून में देर रात को अलग-जगह पर आग का तांडव देखने को मिला. मौसम विभाग मोहक्कमपुर फ्लाई ओवर के पास प्लास्टिक के पाइपों मे आग लगने से हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दूसरी घटना में करनपुर में फर्नीचर दुकान की है. जहां आग ने विकराल रूप लिया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू किये

देर रात को फायर बिग्रेड को सूचना मिली कि थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत मौसम विभाग मोहक्कमपुर फ्लाई ओवर के पास प्लास्टिक के पाइपों मे आग लगी है. सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंची. जहां देखा कि आग ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया है. फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग नही बुझी. जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने नजदीकी कैलाश अस्पताल से लगातार पानी भरकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. साथ ही जेसीबी के मदद से प्लास्टिक के पाइपों को अलग अलग किया गया. जिसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया.

वहीं, दूसरी घटना में देर रात को फायर बिग्रेड को सूचना मिली कि थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत गुरुविन्दर सिंह निवासी 12 सीमेंट रोड़ करनपुर में फर्नीचर में आग लगी है. टीम के घटनास्थल पर पहुंची तो देखा आग काफी बढ़ गई है. आग फर्नीचर की दुकान में फैल गई है. फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने घटनास्थल पर आग बुझाना शुरू किया. आग काफी बढ़ने के बाद आग पर काबू नहीं पाया गया. जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने सचिवालय हाइड्रेंट से बारी बारी से पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की. इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *