16 कॉलेजों की मिली मान्यता, आयुष काउंसलिंग 18 से, आयुर्वेद विवि ने जारी की तिथियां

उत्तराखंड के 16 आयुष, यूनानी व होम्योपैथिक कॉलेजों को मान्यता मिलने के बाद उत्तराखंड आयुर्वेद विवि 18 सितंबर से आयुष काउंसलिंग शुरू करने जा रहा है। नीट यूजी स्कोर के आधार पर पहले चरण की काउंसलिंग से 1058 सीटों पर दाखिले का मौका मिलेगा।

आयुर्वेद विवि के कुलसचिव डॉ. अनूप कुमार ने बताया कि प्रथम चरण की काउंसलिंग के लिए एनसीआईएसएम से 19 में से 16 कॉलेजों को मान्यता मिल गई है। उन्होंने बताया कि इससे बीएएमएस की 948, बीएचएमएस की 50 और बीयूएमएस की 60 सीटों पर दाखिला मिलेगा। विवि ने काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 7217213958 भी जारी किया है। विवि की वेबसाइट https://uau.ac.in/ पर काउंसलिंग का लिंक होमपेज पर उपलब्ध कराया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन पंजीकरण, फीस जमा करने की तिथि : 18 सितंबर से 23 सितंबर

मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर जारी करने की तिथि : 27 सितंबर

च्वाइस भरने व फाइनल प्रिंट निकालने की तिथि : 28 व 29 सितंबर

सीट आवंटन की तिथि : 05 अक्तूबर

आवंटित सीटों पर दाखिले की तिथि : 06 से 10 अक्तूबर

किस कॉलेज में कितनी सीटें

कॉलेज का नाम- सीटें

आयुर्वेद विवि हर्रावाला- 64

आयुर्वेद विवि ऋषिकुल- 75

आयुर्वेद विवि गुरुकुल- 75

अरोमा आयुर्वेदिक कॉलेज, रुड़की- 60

मदरहुड आयुर्वेद कॉलेज, रुड़की- 100

शिवालिक इंस्टीट्यूट, झाझरा- 60

डीआईएमएस सहसपुर- 60

हिमालयीय आयुर्वेदिक कॉलेज, डोईवाला- 60

सूरजमल मेडिकल कॉलेज, किच्छा- 60

देवभूमि मेडिकल कॉलेज, मांडूवाला- 60

श्रीमति मंजरी देवी कॉलेज, उत्तरकाशी- 54

ओम आयुर्वेद कॉलेज, रुड़की- 60

पतंजलि संस्थान, हरिद्वार – 100

उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज, देहरादून- 60

चंदोला होम्योपैथिक कॉलेज, रुद्रपुर(बीएचएमएस)- 50

उत्तरांचल यूनानी कॉलेज, हरिद्वार(बीयूएमएस)- 60

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *