‘कांग्रेस प्रत्याशी पैसे बांट रहा है’ यह सुन पहुंची भीड़, किया ऐसा बवाल बुलानी पड़ी पुलिस

कांग्रेस प्रत्याशी एवं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जगदेव सिंह के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। साथ ही उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। अभद्रता करने वालों का आरोप था कि मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने पैसे बांटे हैं।वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी जगदेव सिंह का कहना है कि पैसे बांटने के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। उधर, मामले को लेकर इंटरनेट मीडिया पर जमकर वीडियो प्रसारित हो रहा है।

बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने उनके वाहन को घेर लिया

लक्सर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जगदेव सिंह नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान से पहले बुधवार रात्रि सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए ताकत झोंकी हुई थी।इस बीच देर रात कांग्रेस प्रत्याशी जगदेव सिंह अपने वाहन से नगर के आंबेडकर नगर वार्ड में पहुंचे थे। उनके साथ उनके कुछ समर्थक भी थे। वह गाड़ी से उतर रहे थे कि यहां बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने उनके वाहन को घेर लिया। लोगों ने जगदेव सिंह पर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके पर गाली गलौज व जमकर कहासुनी हुई। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के साथ धक्का मुक्की भी की गई। उनके समर्थकों ने आगे आकर उन्हें किसी तरह बचाया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। कुछ जिम्मेदार लोगों ने बीच बचाव कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *