हरिद्वार के रुड़की में एक छात्रा ने अचानक गंगनहर में छलांग लगा दी. इसी बीच देवदूत बनकर पहुंची सीपीयू पुलिस ने गंगनहर में कूदकर छात्रा को सकुशल बाहर निकाल लिया. फिलहाल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही पुलिस ने छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. बताया जा रहा है कि छात्रा एमए प्रथम वर्ष में पढ़ती है और पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रही थी.
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह सोलानी पुल के पास एक छात्रा ने आत्महत्या के इरादे से गंगनहर में छलांग लगा दी. वहीं छात्रा को गंगनहर में छलांग लगाता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसी दौरान कांवड़ पटरी पर गश्त कर रहे सीपीयू के उप निरीक्षक मनोज शर्मा और कांस्टेबल कृपाराम चौहान बिना देरी किए गंगनहर नहर की तरफ दौड़ पड़े.
दोनों पुलिसकर्मियों ने देखा कि छात्रा पानी के तेज बहाव में डूब रही है. उन्होंने भी बिना देरी किए छात्रा को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद सीपीयू कर्मियों ने छात्रा को नगर निगम पुल घाट पर बाहर निकाल लिया. हालांकि छात्रा बेसुध हालत में थी, जिसके बाद उसके पेट से पानी निकाला गया. इसके बाद छात्रा को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया गया.
उधर मौके पर मौजूद लोगों ने सीपीयू कर्मियों की जमकर सराहना की. वहीं छात्रा की पहचान कर उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. बता दें कि इस तरह के कई मामले गंगनहर क्षेत्र में सामने आ चुके हैं. नहाते समय व पैर फिसलने से कई बार लोग गंगनहर में बह जाते हैं.