उत्तराखंड के इस शहर में एक बहुत ही ज्यादा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हत्या का राज खुलने के साथ पुलिस भी दंग रह गई थी। हॉरर किलिंग में नाबालिग बहन का मर्डर उसके छोटे भाई ने ही की थी। गला घोंटकर हत्या करने के बाद छोटे भाई ने नाबालिग बहन के प्रेमी संग मिलकर लाश को ठिकाने लागया था। पुलिस ने मामले का खुलासा किया है।
नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक स्थित खनस्यूं में लापता नाबालिग लड़की का शव बरामद किए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि नाबालिग लड़की का मर्डर उसके उसके छोटे भाई ने ही की थी। मृतका का शव उसके प्रेमी के साथ मिलकर ठिकाने लगाया गया था।
पुलिस ने मामले में हत्या करने वाले नाबालिक भाई और सबूत मिटाने में सहयोग को आगे आए प्रेमी युवक को गिरफ्तार किया है। जिन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस लाइन में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीती 17 सितंबर को खनस्यूं निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई।