केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे के दौरान पार्टी की लोक सभा तैयारियों को भी परखेंगे। सात अक्टूबर को अमित शाह भाजपा दफ्तर में तीन घंटे से अधिक बिताकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे।
विदित है की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सात अक्टूबर को नरेंद्र नगर में आयोजित होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने उत्तराखंड आ रहे हैं। उसी दिन शाह एफआरआई में पुलिस कांग्रेस में भी हिस्सा लेंगे। उसके बाद देर शाम को शाह का भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक का भी कार्यक्रम है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह शाम पांच बजे से लेकर आठ बजे तक भाजपा प्रदेश कार्यालय में रहेंगे। इस दौरान वह संगठन के पदाधिकारियों के साथ तीन अलग अलग बैठकें करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोक सभा चुनाव तैयारियों और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।