केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज शनिवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू हो गई है। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, यूपी सीएत योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री भी हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज शनिवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू हो गई है। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, यूपी सीएत योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं।
जबकि मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आनलाइन शामिल होंगे।आपको बात दें कि केंद्रीय मंत्री शाह आज तीन बैठकों मे हिस्सा लेंगे। शनिवार पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे केंद्रीय मंत्री शाह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे।
इसके बाद वह नरेंद्रनगर स्थित एक होटल में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री शाह देहरादून स्थित एफआरआई में 49 वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस को भी संबोधित करेंगे।
शाह देर शाम बलवीर रोड स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। पार्टी और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। रात साढ़े नौ बजे वे जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए वापस रवाना होंगे।