प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। मैनपावर के साथ ही तीसरी आंख सीसीटीवी से भी पुलिस मदद ले रही है। नैनीसैनी से एयरपोर्ट में जहां चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा, वहीं जनसभा स्थल में सुरक्षा कर्मियों के साथ ही सीसीटीवी का भी इंतजाम किया गया है। नैनीसैनी एयरपोर्ट से वह एपीएस मार्ग होते हुए जाखनी, कुमौड़, केएमओयू स्टेशन, टकाना होते हुए सभा स्थल स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे। इस बीच इस रूट में पीएम की सुरक्षा के लिए 1200 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। वहीं जनसभा में पुलिस ने 15सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जनसभा के दौरान सीसीटीवी से भी लोगों पर नजर रखी जाएगी।
भारत-चीन सीमा पर पहली बार पहुंच रहे प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा बल धरती के साथ ही आसमान से भी नजर रखी जा रही है। इसके लिए ज्योलिंगकोंग में वायुसेना की टीम भी डेरा डाले हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक वायुसेना के तीन से चार सदस्यीय टीम ज्योलिंगकोंग में मौजूद हैं, जो पीएम के पहुंचने के बाद आसमान से नजर रखेंगे। समुद्रतल से 15हजार से अधिक ऊंचाई पर स्थित ज्योलिंगकोंग में इन दिनों भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सेना के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों ने यहां सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक गश्त तेज की है।