पिथौरागढ़ से पीएम मोदी ने किया 4200 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित जनसभा स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने पिथौरागढ़ की जनता को संबोधित किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 4200 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।

पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम से पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 200 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि केदारखंड की तरह ही मानसखंड का भी विकास किया जाएगा।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने काफी समय उत्तराखंड में बिताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है। उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे और आप लोगों का जीवन आसान हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि दूर पहाड़ों पर जो लोग रहते हैं उन्होंने उनकी भी चिंता की। बीते पांच सालों में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। पीएम ने कहा कि ये बात इस बात का उदहारण है कि भारत अपनी गरीबी को मिटा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *