रामलीला में हर वर्ग के लोग किरदार निभा रहे हैं। इसमें कोई छात्र है तो किसी की अपनी दुकान…। शाम को रामलीला भवन में बिना किसी पारिश्रमिक यह सभी अपने किरदार को बखूबी निभा रहे हैं। दून के डाकरा में रामलीला डाकरा दुर्गा मंदिर की रामलीला मंचन काफी पुराना है। यहां लीला में कलाकार नहीं, बल्कि विद्यार्थी और दुकानदार मुख्य किरदार निभा रहे हैं।राम का किरदार निभाने वाले अनिकेत दून के निजी विश्वविद्यालय में लॉ में चौथे वर्ष के छात्र हैं। वह पिछले दो साल से रामलीला में मंचन करते हैं। अनिकेत का कहना है कि राम का किरदार निभाकर भक्ति में लीन होने का अवसर मिलता है। इसके साथ ही लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़ने पर गर्व महसूस होता है।छात्र विशेष कुमार लक्ष्मण का किरदार निभाते हैं। दशरथ का किरदार निभा रहे ललित कांबोज डाकरा में डेरी चलाते है। उन्होंने बताया कि हमारे लिए किरदार में प्रभु श्रीराम का पिता बनना गर्व की बात है। इसके साथ ही दुकानदार दविंदर मालून कुंभकर्ण का किरदार निभाते है।
नवरात्र के पांचवें दिन हुई मां स्कंदमाता की पूजा
नवरात्र के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की गई। मंदिरों में भजन गायकों ने माता रानी के भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में स्कंदमाता की पूजा-अर्चना के बाद शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस मौके पर दिगंबर दिनेश पुरी, दिगंबर भागवत पुरी, पंडित भारत भूषण भट्ट, राजकुमार गुप्ता, संजय गर्ग, विवेक श्रीवास्तव, नवीन, विक्की गोयल आदि मौजूद रहे। टपकेश्वर मंदिर की माता वैष्णो देवी गुफा में मां वैष्णो देवी की पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर आचार्य बिपिन जोशी, मनोज कोठियाल, ध्रुव उप्रेती, बिपिन भट्ट, अजय कोठियाल आदि मौजूद रहे। गायत्री चेतना केंद्र बडोवाला में नवरात्र पर ध्यान और जप किया गया।
चकराता रोड स्थित झाझरा में हिल ग्रोव स्कूल में नवरात्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्राओं ने मां दुर्गा के नौ स्वरूप की प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रधानाचार्या डॉ. ललिता ने विजयदशमी पर्व की महत्ता को बताया। इस अवसर पर चेयरमेन वीना छाबरा, डायरेक्टर सतीश छाबरा आदि मौजूद रहे।