विद्युत विभाग देहरादून किसके आदेश पर संविदा पर यह लोग रखे गए हैं ना तो इनके पास कोई बिजली विभाग का आई कार्ड है ना ही बिजली विभाग से संबंधित कागजात हैं और ना ही उनकी कोई पुलिस वेरिफिकेशन है,जब भी यह किसी के घर में आते हैं तीन-तीन चार-चार के झुंड में आते-जाते हैं और अंदर घुस के लोगों को डरा धमकाकर उनसे पैसे लेते हैं मांगते हैं जिसकी रिकॉर्डिंग भी हमारे पास मौजूद है, अगर कोई भी वारदात प्रेमनगर या कहीं भी शहर के अंदर होती है तो उसका जिम्मेदार कौन अधिकारी होगा, जितने भी कर्मचारी है, संविदा पर रखे हुए हैं कोई बिजनौर का कोई उधम सिंह नगर का कोई भी लोकल आदमी नहीं है। एसएसपी जनपद देहरादून को संज्ञान लेकर बिजलीघर मोहनपुर प्रेमनगर से लगे क्षेत्र में बड़ी वारदात ना हो जाए कृपया जनहित में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।